2, Jul 2025
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ के लिए फैंस की दीवानगी शुरू

 

मुंबई : एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’
का अभी तक टीज़र भी रिलीज़ नहीं हुआ है, और यह पहले से ही फ़ैन पेज,
वॉट्सऐप फ़ॉरवर्ड और यूट्यूब एडिट पर छाई हुई है। ए आई द्वारा जनरेटेड
एक्शन क्लिप से लेकर फ़ैन द्वारा बनाए गए पोस्टर तक, जो इतने असली लगते हैं
कि लोग उन्हें ऑफिशियल समझ बैठते हैं—इस फिल्म को लेकर माहौल पूरी तरह से
गरम है।

क्या है कमाल?
हैरानी की बात यह है कि नकली ट्रेलर्स लाखों व्यूज़ बटोर रहे हैं।
इंस्टाग्राम रील्स में काल्पनिक फाइट सीक्वेंस को एनालाइज किया जा रहा है।
फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर जुलाई में आने की उम्मीद है, लेकिन अगर एक फेक
टीज़र इतना तूफान ला सकता है, तो सोचिए असली ट्रेलर आने पर इंटरनेट पर
कितना हंगामा मचेगा।

टाइगर
श्रॉफ की ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी के पास हमेशा से ही एक वफादार दर्शक वर्ग रहा
है, लेकिन इस बार, यह पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा, ज़ोरदार, खतरनाक और
ज़्यादा वायरल लगता है। यह डिजिटल क्रेज़ इस बात का सबूत है कि फैंस सिर्फ
इंतज़ार नहीं कर रहे—वो इस फिल्म को अपनी भावनाओं से जन्म दे रहे हैं। और
जब हर फेक लीक वायरल हो रहा है, तो साफ है कि ‘बागी 4’ टाइगर की अब तक की
सबसे बहुप्रतीक्षित वापसी बनने जा रही है।
उनकी
जीवनशैलीजो अनुशासन, सम्मान और दृढ़ता से भरी है— उन्होंने फैंस को बदलाव
लाने वाला बना दिया है। ‘बागी 4’ के करीब आते ही, यह स्पष्ट हो चुका है कि
बागी की भावना अब केवल पर्दे तक सीमित नहीं है—यह एक जीवित, चलती-फिरती
ऊर्जा बन चुकी है, जो पूरे भारत में घूम रही है।

Related Posts

‘राजस्थान घूमर क्वीन सीजन-5’ का जयपुर में हुआ ऑडिशन, 29 जून को होगा ग्रैंड फिनाले

जयपुर। Sadbhavna Parivar Foundation द्वारा आयोजित किए जा रहे “राजस्थान घूमर क्वीन सीजन-5” का भव्य ऑडिशन जयपुर में आयोजित किया…

धार्मिक और पारिवारिक भावनाओं से भरपूर हिंदी फिल्म आराध्य का पोस्टर लॉन्च

धार्मिक, पारिवारिक और भावनात्मक तत्वों से भरपूर हिंदी फिल्म “आराध्य” का पोस्टर हाल ही में मुंबई में एक भव्य समारोह…

ट्विंकल पुरोहित बनीं मिस राजस्थान 2025, 5000 प्रतिभागियों में से चुनी गईं टॉप 28 फाइनलिस्ट्स

  मिस राजस्थान 2025: सोंदर्य के 27वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले रॉयल अंदाज़ में संपन्न जयपुर, बिड़ला ऑडिटोरियम में मिस…